विधायक और महापौर ने बांटे स्ट्रीट वेंडरों विक्रय प्रमाण-पत्र
दुर्ग । शहर विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत् शहर के स्ट्रीट वेंडरों को विक्रय प्रमाण पत्र बांटे। इस मौके पर विधायक वोरा ने कहा शासन की महत्वकांक्षी इस योजना से छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में सहुलियत होगी। परिवार का भरण-पोषण बेहतर ढंग से कर सकेगें। इस अवसर पर एमआईसी प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर, पार्षद सतीश देवांगन, एल्डरमेन अंशुल पांडेय, श्रीमती रत्ना नारमदेव, सहा. परियोजना अधिकारी राजकमल बोरकर एवं अन्य उपस्थित थे ।
नगर निगम के राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत शासन की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस संबंध में महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि योजना का लाभ देने शहर क्षेत्र में छोटे रुप में व्यवसाय करने वाले और घूम-घूम कर व्यवसाय करने वाले करीब 4500 को चिन्हित किया गया है। जिन्हें उनका अपने व्यवसाय में वृद्धि करने 10-10 हजार रूपए ऋण दिया जा रहा है। उन्होनें बताया एैसे करीब 1895 हितग्राहियों को उनके व्यवसाय में वृद्धि करने ऋण प्रदान किया गया है। उन्होनें बताया एैसे स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि सहायत योजना के तहत् लाभ दिया जा रहा है। विक्रय प्रमाण पत्र विक्रय के दौरान एनयूएलएम के संयोजक मुकेश कान्हा, सहयोगी मनीष, अजय मिश्रा, हेमंत तिवारी, पूर्व पार्षद विल्सन डिसूजा सहित हितग्राही उपस्थित थे।