गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदिवासी उपमुख्यमंत्री एवं खण्डपीठ की घोषणा करें मुख्यमंत्री – रिजवी

रायपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की है तथा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान आकर्षित कर कहा है कि पिछली विधानसभा में कांग्रेस द्वारा रायपुर, जगदलपुर एवं अम्बिकापुर में हाईकोर्ट की बेंच स्थापना का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था, परन्तु खेद का विषय है कि भाजपा ने उक्त पारित प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं लिया तथा दो साल के कांग्रेस शासनकाल में भी उन्हीं के द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर आम सहमति से पारित होने के बाद भी आज तक कोई सकारात्मक वांछित पहल न करना नशाबंदी के संकल्प के बावजूद आज तक उसे लागू न करने के समान ही वादाखिलाफी जैसा ही है।
रिजवी ने आगे कहा है कि जगदलपुर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में पधारने वाले मुख्यमंत्री जी से तीनों स्थानों पर बेंच खोलने की तिथि की घोषणा करे तथा आदिवासी विधायकों के संख्या बल का सम्मान करते हुए किसी भी आदिवासी मंत्री को उप मुख्यमंत्री पद से नवाजने की घोषणा करने के लिए भी गणतंत्र दिवस एक उपयुक्त अवसर है एवं आगामी वर्ष 2023 चुनाव में किसी आदिवासी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए जगदलपुर की पावन भूमि से घोषणा भी करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *