राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को : मतदाता जागरूकता के लिए किए जाएंगे विभिन्न आयोजन
राजनांदगांव। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इसी प्रकार सभी अनुविभाग, तहसील एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए ‘’सभी मतदाता बनें – सशक्त, सतर्क एवं जागरूक’’ थीम दिया गया है। आयोग द्वारा थीम का उद्देश्य आम जन तक प्रचार-प्रसार के लिए दिव्यांग मतदाता, युवा मतदाता, भावी मतदाता एवं महिलाओं की भागीदारी पर केन्द्रीत सभी स्वीप गतिविधियों का आयोजन अयोग द्वारा जारी सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देश मानकों के अनुसार किया जाएगा। मतदान केन्द्र स्थल पर सभी बीएलओ द्वारा वास्तविक या वर्चुअल रूप में मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन का आयोग द्वारा अनुमोदित विडियो से प्रचार-प्रसार तथा मतदान केन्द्र में बीएलओ द्वारा नये मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया जाएगा।
स्वीप आयोजन सभी की भागीदारी से-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन में मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जाएगें। जिनमें ङ्कशह्लद्गह्म् ॥द्गद्यश्चद्यद्बठ्ठद्ग, श्च2ष्ठ, ष्-1द्बद्दद्बद्य, ङ्कशह्लद्गह्म् ञ्जह्वह्म्ठ्ठशह्वह्ल, ष्टड्डठ्ठस्रद्बस्रड्डह्लद्ग जैसे मोबाईल एप जिनमें मतदाता पंजीयन विषयक सूचना मतदाताओं को प्राप्त होती है। उनका प्रचार -प्रचार किया जाएगा। नए निर्वाचक, नए मतदाताओं को उनके साधारण इपिक के साथ-साथ ई-इपिक प्राप्त करने की प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार, युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे के लिए डिजिटल इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाईन खेल एवं प्रतियोगिता का आयोजन, ई-इपिक डाउनलोड करने के लिए प्रचार प्रसार, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए श्च2ष्ठ मोबाईल एप, दिव्यांग तथा वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं का प्रचार-प्रसार एवं मतदान हेतु पोस्टल बैलेट सुविधा की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही महिला मतदाताओं के भगीदारी महिलोन्मुखी गतिविधियां तथा कोविड-19 के बारे में जागरूक करने उपाय भी किए जाएंगे। जागरूकता से संबंधित कार्यकलाप निर्वाचक साक्षरता क्लब (ईएलसी) तथा वोटर अवेयरनेस फोरम (वीएएएफ) के साथ मिलकर सभी स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-इपिक किया जाएगा लांच-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रोनिक मतदाता फोटो पहचान पत्र (ई-इपिक) लांच किया जाएगा। यह एक वहनी दस्तावेज है, जिसे प्रमाणित एवं सुरक्षित क्यूआर कोड रीडर एप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। मतदाता इसे अपने मोबाईल पर स्टोर कर सकते है। डीजी लॉकर पर अपलोड एवं प्रिंट और सेल्फ लेमिनेट भी कर सकते है। यह नये पंजीकृत मतदाताओं के लिए जारी किए जा रहे पीव्हीसी ईपिक के अतिरक्ति है। 25 जनवरी से 31 जनवरी तक वे नये मतदाता ई-इपिक डाऊनलोड कर सकते है, जिन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान पंजीकरण के समय अपना यूनिक मोबाईल नंबर दिया हो। 1 फरवरी 2021 से ऐसे मतदाता ई-इपिक डाऊनलोड कर सकते है, जिनके यूनिक मोबाईल नंबर पूर्व से ही निर्वाचक नामावली में है। शेष मतदाताओं जिनके मोबाईल नंबर मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं है, उनको ई-केव्हाईसी करना होगा।