अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर दंतेवाड़ा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
दंतेवाड़ा में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर दंतेवाड़ा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा काली पेट्रोल पंप से बाइक रैली के रूप में निकाली गई जो आवराभाटा होते हुए नगर भ्रमण कराया गया जिसमें हर वर्ग के लोग सम्मिलित हुए और भव्य रैली की रैली का जगह-जगह रोक कर राम लक्ष्मण हनुमान बने बच्चों की पूजा अर्चना की गई यह बच्चे शिशु मंदिर पढ़ने वाले बच्चे हैं
भव्य शोभा यात्रा को नगर के चौक चौराहे पर रोका गया जहां आम जनता ने राम सीता की पूजा अर्चना कर रैली का भव्य स्वागत किया यहां रैली का उद्देश्य है कि अयोध्या में बन रहा है राम मंदिर में सभी का योगदान रहे और वह किसी भी रूप में अनुदान राशि इस भव्य मंदिर बनाने में सहायता की तौर पर अर्पित करें !
भव्य शोभायात्रा में डीजे की धुन पर आम जनता श्रीराम के नारे लगाते नजर आए और जमकर थिरके संयोजक संतोष महापात्र ने बताया कि 20 वर्षों बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना पूरा हुआ है या हिंदू लोगों के लिए गर्व की बात है जिसमें हर वर्ग के लोग आगे बढ़ कर आ रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं यहां राम मंदिर किसी धर्म संप्रदाय का नहीं सभी का है जिसके लिए आम जनता से अपील है कि वह किसी भी रुप में अनुदान देकर अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर पर अपना सहयोग करें !