बड़ा ही अनोखा मामला : रेंजर ने उच्च अधिकारी पर लगाया रिश्वत का आरोप
जांजगीर-चांपा। जिले में बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है सूत्रों के बताए अनुसार विभाग के ही रेंजर ने अपने उच्च अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि वन मजदूर से कराए गए कामों में मजदूर के हक हिस्से के पैसा व रकम भुगतान में से 18% कमीशन की मांग की जा रही है और कमीशन नहीं देने के कारण विगत 6 माह से मजदूरी भुगतान नहीं किया गया।
जिसके चलते जंगली इलाकों के आसपास में बसे हुए गरीब असहाय मजदूर जहां तीज त्योहार दिवाली होली जैसे महत्वपूर्ण पर्व को मनाने से वंचित हो रहे हैं वहीं उनकी घरों में चूल्हा चौका तक सुलगना मुश्किल हो रहा है तो फिर ऐसे गरीब असहाय मजदूरों के मासूम बच्चों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है क्या होगा जब उन्हें उनके द्वारा किए गए मेहनत के बकाया रकम का भुगतान करने के लिए जब सक्षम अधिकारी सौदा बाजी करने पर उतर आए इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारी से चर्चा की गई परंतु उसमें किसी भी प्रकार से संज्ञान नहीं लिया गया।
उल्टा अपनी कमीशन को लेकर कमीशन खोरो उच्च अधिकारी नियम कानूनों का दुहाई देकर कमीशन हिस्सा बटवारा को लेकर अधिकारी के द्वारा बार-बार मांग रखी जा रही है वही आपको स्पष्ट कर दें वन रक्षक के द्वारा जिला मे बनाये गये संगठन ने भी इस मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारीयो से शिकायत कर चुके हैं परंतु विभागीय तौर पर या अधिकारियों के द्वारा आज तक उसमें किसी भी से मामले के समाधान को लेकर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिए जाने से बेचारे मजदूरों के जिंदगी में शिवाय बेचारगी एवं गरीबी के अब तक कुछ भी हाथ नहीं लगा ऐसे में समझा जा सकता है उनके परिवार का भरण पोषण किस प्रकार से हो रहा होगा .