वोरा समर्थित आयुष शर्मा बने दुर्ग युवक कांग्रेस के अध्यक्ष
समर्थकों के साथ विधायक वोरा के निवास जाकर जताया आभार
दुर्ग। युवक कांग्रेस में नियुक्तियों का दौर शुरू हुआ जिसमें विधायक अरुण वोरा के समर्थक एवं प्रदेश सचिव संदीप वोरा के करीबी माने जाने वाले युंका महासचिव आयुष शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने दुर्ग विधानसभा युवक कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्ति की खबर मिलते ही समर्थक एकत्रित होने लगे एवं आयुष को बधाइयों का तांता लग गया। अध्यक्ष बनाए जाने के लिए आयुष अपने समर्थकों एवं मित्रों को साथ लेकर ढोल नगाड़ों के साथ रैली के रूप में विधायक वोरा के निवास पहुंचे और उनके प्रति आभार जताया। युवा साथियों को संबोधित करते हुए आयुष ने कहा कि शहर के प्रति विधायक वोरा की सोच एवं जनता के प्रति सेवा भावना को देख कर ही वो स्कूल के दिनों से कांग्रेस एवं वोरा की कार्यशैली के प्रति आकर्षित थे। उसके बाद उन्होंने छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देने श्री वोरा एवं संदीप वोरा सहित प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी एवं प्रभारी संतोष कोलकुंडा के प्रति आभार जताया। विधायक वोरा ने आयुष को नावनियुक्ति पर आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोडऩे की सलाह दी एवं अपने युंका अध्यक्ष का कार्यकाल याद करते हुए बताया कि अपने समय में वर्तमान में मुख्यमंत्री बघेल एवं वे दोनों ने ही युवक कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला है।