CG Crime : क्रूरता की सारी हदें की पार, गोमांस के साथ चार ग्रामीण गिरफ्तार

जगदलपुर। जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम उलनार से जहां मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। खबर आई है कि जंगल में ग्रामीणों ने गाय को काटकर उसके मांस को बेच रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम साड़गुड़ के खुटागुड़ापारा निवासी मिठुराम कश्यप, और उसके साथी नानीराम केशर, पिलेराज कुंजाम और कुम्भकर्ण सभी ने मिलकर ग्राम उलनार के जंगल गए फिर वहां एक गाय को अपना शिकार बनाते हुए। फिर बड़ी क्रूरता से गाय को काटकर उसके मास को एक बोरी में रखकर बेच रहे थे।
इस तरह घूम-घूमकर मास बेचने पर कुछ लोगों को शक हुआ, जिसके बाद इस बात कि, सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए 4 आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण की धारा 5 और 10 एवं 429 भादवि के अलावा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।