स्कूल परिसर के सोलर पंप से व्यर्थ बह रहा हज़ारों लीटर पानी
जिम्मेदार है बेखबर, शाला समिति के पूर्व अध्यक्ष ने इस समस्या से क्रेडा को कराया अवगत
बचेली- एक तरफ लोगो को पानी नसीब नही हो रहा तो कुछ इलाके ऐसे है जहाँ लोग प्रदूषित पानी का उपयोग अपनी दिनचर्या में कर है है। वही दूसरी ओर यहां हज़ारों लीटर पानी सोलर पंप से व्यर्थ बह रहा है, जिसपर से जिम्मेदार इससे बेखबर है।
नगर पालिका बचेली के वार्ड 4 में शासकीय प्राथमिक स्कूल है, इसी स्कूल परिसर में पानी के लिए सोलर पम्प की व्यवस्था की गई है। ताकि स्कूली बच्चों को पानी की कमी ना हो। लेकिन इसमें से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है , जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है।
स्कूल वर्तमान में बंद है, अब स्थिति ऐसी हो गई है कि स्कूल बच्चे के जगह अब बाहरी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे गई। पाइप लगाकर अपने निजी कार्यो के लिए स्कूल परिसर के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस व्यर्थ बहते पानी को देखते ही शाला समिति के पूर्व अध्यक्ष दुर्जन ने क्रेडा विभाग को सूचित किया। जिस पर क्रेडा विभाग के प्रबंधक आरके वर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस शाला समिति के पूर्व अध्यक्ष दुर्जन सिंह के प्रयासों का ही नतीजा था कि इस स्कूल में जिला प्रशासन की मदद से छत्तीसगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (क्रेडा) द्वारा यहां एक सोलर पंप लगाया गया।
स्कूल में एनएमडीसी के सहयोग से पौधरोपण किया गया था जो कुछ गायब हो गए तो कुछ खराब। इसके संरक्षण के लिए जाली लगाई गई थी वह भी गायब है। स्कूल में बाहरी व आसामाजिक तत्वों का प्रवेश अब आसान हो गया है।