तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन के तीसरे दिन ओशो भवन गुढिय़ारी में लगाया गया पहला शिविर
रायपुर । दिन की पहली पाली में नगर निगम रायपुर की परिषद के कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन के तीसरे दिन जोन 1 के नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 के ओषो भवन गुढियारी में समाधान शिविर लगाया गया। महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, आयुक्त सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्य सर्व ज्ञानेष शर्मा, कुमार मेनन, सुन्दर जोगी, रितेष त्रिपाठी, जितेन्द्र अग्रवाल, सहदेव व्यवहार, सुरेष चन्नावार, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, जोन अध्यक्ष मनी राम साहू, बंटी होरा, मन्नू यादव, पार्षद अमितेष भारद्वाज, अनवर हुसैन, पूर्व पार्षद डॉ. अन्नू राम साहू, अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन 1 के जोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता सुभाष चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता योजना राजेष शर्मा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में समाधान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।
आयुक्त सौरभ कुमार ने ओषो भवन गुढियारी के समाधान शिविर में नगर निगम सहित शासकीय विभागो के स्टालों में पहुंचकर व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर अधिकारियों को न सिर्फ निर्देषित किया बल्कि आमजनों की समस्याएं गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निदान अधिकारियों से करवाया। महापौर ढेबर ने अधिकारियों को समाधान शिविर में तत्काल निदान करने का कार्य जनहित में प्राथमिकता से किये जाने निर्देषित किया।
जोन 1 के जोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर ने बताया कि आज समाधान शिविर में नगर निगम जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 के ओषो भवन गुढियारी में लगने वाले तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत राशन कार्ड हेतु प्राप्त 49 में से 29 आवेदनों में तत्काल नये राशन कार्ड जारी किये गये। श्रम विभाग द्वारा प्राप्त 27 में से 18 नये श्रमिक पंजीयन कार्ड जारी किये गये। विद्युत विभाग द्वारा सभी 2 आवेदनों में लाईट सुधार कार्य करवाये गये । सभी 10 आवेदनों में नया लाईट लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग में प्राप्त 4 स्थानों पर सफाई करवायी गयी एवं 4 स्थानों पर कचरा उठाया गया। जलविभाग द्वारा 3 नल कनेक्षन पाईप लाईन सुधार के प्राप्त आवेदन निराकृत किये गये । नगर निवेष विभाग द्वारा सभी 2 प्रकरण में नया भवन अनुज्ञा पुरूषोत्तम जोषी व महेष गुप्ता को जारी किया गया। पीएम स्वनिधि में 20 प्रकरण स्वीकृत किये गये। आवर्ती निधि के 4 प्रकरण स्वीकृत किये गये। 8 आवेदनों में तत्काल निराकरण कर वेंडर कार्ड जारी किया गया। जिसमें 50 हजार को लोन आरएफ एसएसजी सिद्धी विनायक महिला समूह एवं 10 हजार रू. आरएफ एसएसजी रूचि महिला समूह को जारी किया गया। 51 नये आधार कार्ड आवेदन निराकृत किये गये। स्वास्थ्य बीमा योजना डॉ. खूबचंद बघेल, स्वास्थ्य सहयोग के 91 प्रकरण तत्काल निराकृत किये गये। लोककर्म विभाग को प्राप्त 3 प्रकरण पर कार्य प्रारंभ किया गया। 10 पेंषन फार्म वितरित किया गया। सीएसपीडीसीएल के 2 प्रकरण में तत्काल कार्य प्रारंभ किया गया। कुल 286 प्रकरणों का निराकरण करने शिविर स्थल पर तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत यथासंभव कार्यवाही की गई।