छात्रवृत्ति लंबित रखने मामले में सहायक संचालक निलंबित
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक एच बी सिंह को छात्रवृत्ति (ओवरसीज स्कॉलरशिप) लंबित रखने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सहायक संचालक एच बी सिंह द्वारा छात्र हेमंत पाटीदार की ओवरसीज स्कॉलरशिप को अनावश्यक रूप से लंबित रखा गया। इस संबंध में छात्र के पिता बल्लभ पाटीदार मेहगांव धार द्वारा की गई शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा भी कार्रवाई की गयी है। इसी मामले में उन्हें आयुक्त आदिवासी विकास मध्यप्रदेश द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।