विश्वविद्यालय का 24 वां दीक्षांत समारोह 16 फरवरी को, 82 मेधावियों को मिलेगा पदक
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह 16 फरवरी को होगा।
कुलपति प्रो0 निर्मला एस मौर्य ने बताया कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी तथा अन्य विशिष्ट अतिथि भी समारोह में पधारेंगे। दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास 15 फरवरी को किया जायेगा । यह आयोजन विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में संपन्न होगा।
दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक से उत्तीर्ण हुए 82 मेधावी को स्वर्ण पदक मिलेगा जिसकी सूची जारी कर दी गई है । एक फरवरी तक इस पर आपत्ति मांगी गई है। विभिन्न विषयों में पीएचडी करने वाले 65 शोधार्थियों को भी उपाधि दी जाएगी । स्नातक के 15 व परास्नातक के 67 छात्रों की सूची विश्वविद्यालय ने जारी की है जिन्हें उपाधि दी जाएगी।The of the ,