MADHYAPRADESH : विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के हजारों प्रकरण लंबित, जल्द नियुक्ति दें
भोपाल। प्रदेश के विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के हजारों प्रकरण लंबित हैं। ऐसे प्रकरणों में प्रभावितों को नियुक्ति दी जानी चाहिए। यह मांग कर्मचारियेां ने उठाई है। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के संरक्षक वीरेंद्र खोंगल ने दावा किया कि दस हजार प्रकरण लंबित हैं वीरेंद्र खोंगल की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन दिया गया है। इसमें बताया गया कि विभागों में कर्मचारियों की असमय मौत के कारण खाली पदों को समाप्त कर दिया है। जिन संवर्ग व विभागों में पद बचे हैं, यहां प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो रही है। दैनिक वेतन भोगी स्थाईकर्मी और अन्यपदों पर सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के मामले में अनुकंपा नियुक्ति का नियम ही नहीं है। इस वजह से उन प्रकरणों की सुनवाई नहीं की जा रही है। वीरेंद्र खोंगल ने दावा किया किया कार्यभारित कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए 2016 में आदेश जारी किए थे लेकिन आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई।