खेल परिसर में पत्नी ने पति को अन्य महिला के साथ मिलने पर मचाया हंगामा
दंतेवाड़ा । जिले के गीदम एकलव्य खेल परिसर में पत्नी ने अपने अधीक्षक पति को किसी अन्य महिला के साथ कमरे में मिलने पर हंगामा मचाया। एकलव्य खेल परिसर जावंगा में प्रकाश गुप्ता अधिक्षक पद पर कार्यरत है, जो अक्सर किसी महिला को लेकर यहां के रूम में ठहरते हैं, प्रकाश गुप्ता के साथ कमरे में मिली महिला को अपनी पत्नी बताते हैं। प्रकाश गुप्ता की पत्नि ममता गुप्ता का कहना है कि आज शादी की वर्षगांठ है, जिसकी वजह से वह अपने पति से मिलने मिलने आई। प्रकाश गुप्ता तलाक के लिए अर्जी लगा चुके हैं। लेकिन तलाक अब तक हुआ नहीं है, फिर भी वह किसी और महिला को अपने पत्नी बता कर खेल परिसर में रह रहे हैं। गीदम थाना प्रभारी गोविंद यादव ने बताया कि एकलव्य खेल परिसर जावंगा में अधीक्षक पद पर कार्यरत प्रकाश गुप्ता की पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पत्नी के होते हुए भी प्रकाश गुप्ता एक बाहरी महिला के साथ कमरे में पाए गए है, इस पर कार्यवाही की जाएगी।