धमतरी पुलिस एक्शन मोड़ पर : असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही
धमतरी। पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों एवं नशा का काला कारोबार करने वालों की पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित कर असामाजिक गतिविधियों एवं नशा का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों में रेड कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों को शुष्क दिवस में अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। इसी प्रकार नारकोटिक्स एक्ट के तहत् 03 आरोपीयों को रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में 81 पौव्वा देसी मदिरा प्रत्येक में 180ml भरी हुई सीलबंद जुमला कीमती ₹7130/- गवाहों के समक्ष जप्त कर 01 महिला एवं 04 पुरुषों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। इसी प्रकार मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुए 02 महिला एवं 01 पुरुष को अलग-अलग स्थानों से रेड कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
01. दुर्गेश सोनकर पिता सुखदेव सोनकर उम्र 24 वर्ष साकिन दुर्गा मंदिर के पास खोड़िया तालाब गणेश चौक धमतरी
02. नागो गौली उर्फ नागु पिता स्वर्गीय लच्छा गौली उम्र 66 वर्ष साकिन टिकरापारा धमतरी
03. राजकुमार राव पिता स्वर्गीय लक्ष्मण राव उम्र 42 वर्ष साकिन कोष्टापारा धमतरी
04. टीकचंद गाड़ा पिता शिबो गाड़ा उम्र 30 वर्ष साकिन हड्डी गोदाम के पास गाडापारा धमतरी
05. फातिमा बेगम पति नासिर खान उम्र 52 वर्ष साकिन गड्ढापारा विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी
नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपियान –
01. दुर्गेश ढीमर पिता स्वर्गीय सुखचंद ढीमर उम्र 22 वर्ष साकिन हाल-गड्ढ़ापारा विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी
02. उषा बाई धुरी पति करण धुरी साकिन मकेश्वर वार्ड धमतरी
03. जेबुन्निसा पति स्वर्गीय नजीर खान साकिन विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी
असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध धमतरी पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।