क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का लुत्फ उठाने पहुंची विधायक रंजना साहू
धमतरी। रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का लुत्फ उठाने के लिए पहुंची विधायक रंजना साहू द्वारा उक्त आयोजन के लिए नगर की जनता की ओर से आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में क्रिकेट के क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन दबी हुई प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर प्रदान करता है, शहर सहित क्षेत्र में आयोजक मित्र मंच खेल गतिविधियों के पर्याय के रूप में अपनी पहचान बना चुका है खिलाड़ियों के समग्र पुली क्षेत्र राज्य व राष्ट्र को देने के मामले में मित्र मंच के योगदान को समाज कभी भुला नहीं पाएगा। इस अवसर पर विधायक के साथ महापौर विजय देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार, शरद लोहाना, राजेंद्र शर्मा, प्रीतेश गांधी, निर्मल बढ़डिया, नरेंद्र रोहरा, चेतन हिंदूजा, रामू रोहरा, अवनेंद्र साहू, बिथिका विश्वास, राजेश शर्मा, मोहन मूलवानी, कुलेस सोनी, राजीव सिन्हा, देवेश अग्रवाल, सविता यादव, ऋषभ देवांगन, अखिलेश सोनकर, जय हिंदुजा, डीपेंद्र साहू, कीर्तन मीनपाल, वीरेंद्र साहू, कोमल सार्वा, अमित साहू, दौलत वाधवानी, राजेंद्र साहू, भी फाँयनल मैच ग्राउंड में उपस्थित रहे।