इंदिरा गांधी ने देश ही नहीं पूरी दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है-अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ……

RAIPUR: विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास मंहत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर विधानसभा परिसर के सेन्ट्रल हाॅल में प्रतिष्ठापित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तैलचित्र पर आज श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा एवं विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
किसानों को बिना ब्याज के लाख की खेती के लिए मिलेगा ऋण
इस अवसर पर अपने संदेश में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने कहा कि- इंदिरा गांधी ने देश ही नहीं पूरी दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है । इंदिरा गांधी को उनके द्वारा लिए गए निर्भीक फैसलों और राजनीतिक दृढ़ता के लिए ’’लौह महिला’’ भी कहा जाता है । बैंको का राष्ट्रीयकरण, देश की एकता एवं अखण्डता तथा ’’गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों’’ से उन्होने हमेशा गरीबों, मजदूरों और समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए अपना पूरा जीवन अर्पित किया । उन्होने कहा कि- इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर आज उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि, हम सब उनके बताये मार्ग व सिद्धांतों का अनुसरण करें।
BREAKING NEWS : नक्सलियों मंसूबे नकाम, 5 किलो का आईईडी बरामद…