मौजूदा सत्र में ही तीनों नए कृषि कानून किये जायें रद्द : मान
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी की सांसद भगवंत मान ने कहा है कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई घटना से सभी आंदोलनकारी किसानों को जोड़कर न देखा जाये तथा इसी सत्र में तीनों कानून रद्द किये जायें।
उन्होंने आज सरकार की ओर से बुलाई सर्वदलीय बैठक में कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन कर रहे किसानों का मसला उठाते हुये कहा कि लाल किले पर हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी लेकिन किसानों पर दर्ज किए जा रहे मामलों से आंदोलन तेज होगा। जो किसान नेता घटना के समय वहां नहीं थे पुलिस उन पर भी मामले दर्ज कर रही है।
श्री मान ने प्रधानमंत्री से संसद सत्र में कृषि संबंधी नए केंद्रीय कानूनों को रद्द करके किसानों को एक तोहफ़ा देने की मांग की दें। यदि सरकार आज ही यह कानून रद्द करती है तो जिन ट्रैक्टरों का मुंह आज दिल्ली की तरफ हैं वो खेतों की तरफ मुड़ जायेगा ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कृषि संबंधी केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कानूनों का पहले दिन से विरोध करती आ रही है। कानून बनाते समय भी पार्टी की ओर से संसद में विरोध किया गया था और अब संसद में भी आवाज बुलंद करेंगे।