सोमालिया की सेना ने आतंकियों पर गिराए बम, 12 कमांडर सहित 100 आतंकी ढेर

मोगादिशु: सोमालिया की सेना ने सेंट्रल शबेले इलाके में हवाई हमला कर आतंकी संगठन अल-शबाब के 100 आतंकियों को मार गिराया। इनमें 12 कमांडर थे। अल-शबाब का मकसद 2017 में बनी सोमालिया की सरकार को उखाड़ फेंकना है। इस संगठन ने पिछले 4 महीनों में 3 बड़े हमले किए हैं।
Ind vs NZ Series: भारी बारिश ने धोया भारत- न्यूजीलैंड का रोमांच, ओवरों में कटौती शुरू
सोमालिया के उप सूचना मंत्री अब्दिरहमान यूसुफ अल-अदाला ने कहा- हमारी सेना और खुफिया विभाग लोगों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठा रहा है। शबेले क्षेत्र में एक सैन्य अभियान शुरू किया गया था। इसमें अल-शबाब के 12 कमांडर समेत 100 आतंकी मारे गए हैं।
अंधेरे का फायदा उठाकर जेल से दो कैदी हुए फरार, पुलिस कर रही तलाश
वही आप को बता दे कि, मिनिस्टर अल-अदाला ने कहा- हमें खबर मिली थी कि ये आतंकी सरकारी अधिकारियों और सेना पर बड़ा हमला करने वाले हैं। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी। इस हमले को रोकने के लिए हमने एयर स्ट्राइक की।