40 students attacked a pregnant teacher : पालकों से बताई छात्रों की रिपोर्ट तो 40 स्टूडेंट्स ने किया प्रेग्नेंट टीचर पर अटैक, 22 को स्कूल से किया गया निलंबित

40 students attacked a pregnant teacher :
जनधारा 24 न्यूज डेस्क । 40 students attacked a pregnant teacher :
पालकों की बैठक में उस शिक्षिका ने विनम्र लहजे में परिजनांे
को बताई उनके लाडलों की रिपोर्ट।
तो इससे भन्नाए 40 से भी ज्यादा छात्रों ने गर्भवती टीचर
पर ही अटैक कर दिया।
बताया जा रहा है कि पीड़िता टीचर 5 माह से प्रेग्नेंट हैं।
ये घटना असम के डिब्रूगढ़ जिले के
जवाहर नवोदय विद्यालय की बताई जा रही है।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ धमकी।
उसने तत्काल छात्रों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
मामले की तहकीकात जारी है।
तो वहीं स्कूल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से 22 Students को निलंबित कर दिया है।
शाला के उप प्रधानाचार्य रतीश कुमार ने बताया कि
पूरा मामला रविवार की शाम का बताया जा रहा है।
40 students attacked a pregnant teacher : क्या है पूरा मामला
प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में शिक्षक अभिभावक बैठक हुई थी।
छात्रों के माता-पिता आए हुए थे।
इस दौरान इतिहास के शिक्षक ने 22 छात्रों के
खराब प्रदर्शन की शिकायत उनके अभिभावकों से की।
बस टीचर की यही बात इन बच्चों को नागवार लगी।
इसके बाद इन लोगों ने अपने अन्य दोस्तों को भी
टीचर के खिलाफ भड़काया।
उसके बाद नाराज स्टूडेंट्स ने इस वारदात को अंजाम दिया।
गर्भवती टीचर को 40-50 छात्रों ने घेरा
रविवार शाम करीब 40-50 छात्रों की भीड़ ने पांच माह की
गर्भवती शिक्षिका हमला कर दिया।
प्राचार्य रतीश कुमार ने कहा कि जब शिक्षिका छात्रों से घिरी हुई थीं
तो वह बेहोश हो र्गइं।
उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.
बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई।
भीड़ के हमले का सामना करने वाले कक्षा 10 के
शिक्षक ने हाल ही में माता-पिता-शिक्षक बैठक
(पीटीएम) में छात्र के खराब प्रदर्शन का कारण माता-पिता को बताया था।
उसी से नाराज इन स्टूडेंट्स ने एक राय होकर
इस वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल मामले की तहकीकात जारी है।