पकड़ा गया हत्यारा, कोलकाता भागने की फिराक में था

रायपुर। Raipur Murder रायपुर पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सचिन अग्रवाल को तनु कूर्रे के हत्या कर उसे जला देने के मामले में पकड़ने में सफता प्राप्त की है।
Raipur Murder बताया जा रहा है कि आरोपी को इस बात की खबर लग गई थी कि पुलिस उसको खोजने में लगी हुई है जिसके बाद आरोपी मौके से कोलकाता भागनें के फिराक में था। इस मामले में एएसपी शहर अभिषेक महेश्वरी ने पुष्टी की है।
Raipur Murder उल्लेखनीय है कि, रायपुर के मोवा स्थित निजी बैंक में कार्यरत युवती की ओड़िशा में हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहचान छिपाने लाश को जंगल में जला दिया। इस मामले के युवती का दोस्त सचिन अग्रवाल परिजनों को गुमराह करता रहा, कहा था- शादी कर जल्द लौटेंगे।
Raipur Murder जब इस मामले की खुलासा हुआ तो कोरबा निवासी मृतका का उड़ीसा के बलांगीर जिले के तुरईकेला के जंगलों में युवती का अधजला शव मिला। इस मामले का खुलासा होते ही आरोपी सचिन अग्रवाल फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।