Katrina-Vicky Wedding Anniversary : क्यूट फोटोज और कैप्शन के साथ पति ने किया विश…

Katrina-Vicky Wedding Anniversary : आज विक्की कौशल और कैटरीना की शादी की पहली सालगिरा है. इस जोड़ी ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी की थी. विक्की और कैटरीना अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसके साथ ही फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें भर-भरकर बधाई दे रहें है।
विक्की ने किया भांगड़ा
Katrina-Vicky Wedding Anniversary वहीं विक्की कौशल ने तो शादी के एक साल पूरा होने पर भांगड़ा किया. कैटरीना ने इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर उनकी शादी की है. जिसमें दोनों गले में वरमाला डाले हुए बैठे हैं और बेहद खुश लग रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीरे में कैटरीना पति विक्की की आंखों में खोई हुई सी नजर आ रही हैं.
Katrina-Vicky Wedding Anniversary खास बात ये है कि विक्की बिना म्यूजिक के ही भांगडा कर रहे हैं और उनके स्टेप को देखकर कैटरीना की हंसी की आवाज भी आ रही है. तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. कैटरीना ने लिखा, ” माई रे ऑफ लाइफ.. हैप्पी वन ईयर.
Katrina-Vicky Wedding Anniversary विक्की कौशल ने लिखा है कि- ‘समय बढ़ी ही तेजी के साथ आगे बढ़ता है, ये जादुई तरीके से आपके साथ चलता है. शादी का पहला साल मुबारक हो मेरे प्यार, मैं आपसे उस हद तक प्यार करता हूं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.’