संयुक्त संचालक लोक शिक्षण राठिया के सेवानिवृत्त होने ने पर दी गई विदाई
जगदलपुर। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बस्तर संभाग एएल राठिया के रविवार 31 जनवरी को सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने राठिया के बेहतरीन कार्यों का स्मरण की तथा उनके सुदीर्घ एवं यशस्वी जीवन की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान संभाग के सभी जिलों के जिला एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के अलावा डीएमसी एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।