संसदीय सचिव ने केंद्रीय बजट 2021 को बताया निराशाजनक
महासमुंद । संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने केंद्रीय बजट 2021 को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2021 दिशाहीन के साथ ही किसानों व बेरोजगारों को निराश किया है। सबसे दुखद पहलू यह है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। जिससे छत्तीसगढ़ की जनता मायूस है।
केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि बजट में सिर्फ पंूजीपतियों को लाभ होगा। वहीं आमजन के लिए बजट में कुछ नहीं है। आम आदमी को राहत मिले, ऐसी तो कोई घोषणा ही नहीं हुई। उल्टा तमाम चीजों पर कस्टम ड्यूटी और सरचार्ज लगने की वजह से बहुत सारी चीजें महंगी भी हो रही हैं। आम आदमी के लिए ये बजट निराशाजनक रहा। इसी तरह महिलाओं के लिए भी बजट में कोई खास नहीं है। उन्होंने कहा कि महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उम्मीद थी कि वह महिलाओं के लिए जरूर कुछ ना कुछ खास करेंगी। उम्मीद की जा रही थी महिलाओं को और मजबूत करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन बजट भाषण से लगा मानो महिलाओं पर भी इस बजट में कुछ खास ध्यान नहीं दिया गया। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानों की हालत बुरी है बावजूद इसके बजट में कोई ठोस योजना नहीं लाई गई है। जिससे यह दिखे कि किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। कृषि सेस के रूप में सरकार आम जनता से टैक्स वसूल करेगी लेकिन इस्तेमाल कैसे करेगी, इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। इसी तरह कृषि को लेकर साफ नीतियां नहीं बनाई गई है जिससे किसानों को सीधा फायदा होने की उम्मीद हो।