मजदूर किसान के जख्मों पर नमक छिड़कने वाला है केंद्र का बजट – कमलजीत पिन्टू
- राजनांदगांव । प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू ने कहा कि केन्द्रिय वृत्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में महंगाई बढ़ाने वाला होगा बजट से रोजगार बढऩे की कोई संभावना नहीं दिखती है यह बजट देश को कई वर्ष पीछे ले जायेगा। किसानों की समस्या पर एवं कृषि संसाधनों को बजट के कोई ऐसी बात नही रखी गई है। यह बजट किसान विरोधी एवं रोजगार विरोधी है। पिछले साल से चार लाख करोड बढाया गया यह बजट न तो रोजगार दे सकता है न ही किसानों को भरपूर दाम देगा। विकास के मुद्दों को बजट नजर अंदाज किया गया है देश को आज सिचाई व्यवस्था खेती के उत्पाद बढाने की जरूरत है नए कारखाने खोलने के बजाये पुरानी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। बजट प्रस्ताव से रोजगार की संभावना खत्म हो गई है। यह बजट निश्चित रूप से देश को पीछे ले जाएगा आम आदमी एवं मध्यम वर्ग को कोई लाभ नहीं होता नहीं दिखाता।