Jaipur market decorated with colorful kites: रंगीन पतंगों से सजा जयपुर का बाजार, पतंग पर सिद्धू मूसेवाला, PM Modi और फिल्म RRR की तस्वीरें

Jaipur market decorated with colorful kites:
जनधारा 24 इंटरटेनमेंट डेस्क। Jaipur market decorated with colorful kites:
जयपुर के बाजारों में रंगीन पतंगों से दुकाने सज गई हैं।
Jaipur market decorated with colorful kites: इनमें कई तरह की पतंगें उपलब्ध हैं।
पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई राजनीतिक हस्तियों की
तस्वीरों वाली पतंगें नजर आ रही हैं।
तो वहीं, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भी ट्रेंड कर रहे हैं।
हालांकि उनके चाहने वाले उन्हें आज तक नहीं भूले हैं।
बच्चों के कार्टून से बने ड्रेगन वाली पतंगें भी इस बार ट्रेंड में हैं।
Jaipur market decorated with colorful kites: मकर संक्रांति के दिन होती है पतंगबाजी
कोरोना के बाद पहली बार इस वर्ष संक्रांति को लेकर जयपुर में इतना उत्साह देखा जा रहा है।
त्योहार को लेकर लोगों में भारी उत्साह है ।
तो वहीं कारोबारियों में कारोबार को लेकर उत्साह व्याप्त है।
2 साल बाद पतंग बाजार में ऐसी रंग बिरंगी पतंगे नजर आ रही हैं।
संक्रांति के दिन जब ये तमाम रंग-बिरंगी पतंगें आसमान में
उड़ती दिखेंगी तो नजारा देखने लायक नजारा होगा।
संक्रांति से पहले बाजार ड्रैगन वाली पतंगों से भरे पड़े हैं।
हमेशा की तरह, कुछ ड्रेगन पतंगों की तो बहुत मांग है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही साथ तमाम राजनीतिक
हस्तियों की फोटो वाली पतंगे काफी खास है।
वहीं सिद्धू मूसेवाल की याद में बनी पतंगें भी
बाजार में नजर आ रही हैं।
इस साल की हिट फिल्मों में भी ड्रेगन मौजूद हैं।
कहा जा रहा है कि इस बार गुलाबी नगरी जयपुर के
आसमान में कुछ अलग ही रंगीन नजारा नजर आएगा।
कारोबारियों को हुआ था नुकसान
कोरोना काल में इस शहर में त्योहार ठीक ढंग से नहीं मनाया गया था।
इससे स्थानीय कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
यहां की रवायत ये है कि मकर संक्रांति के दौरान लोग अपने
दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पतंग उड़ाते हैं।
सोशल मीडिया पर लोग तस्वीरें भी जमकर शेयर करते हैं।
कौन-कौन सी पतंगें
इस बार बाजार में कई तरह की पतंगें दिखाई दे रही हैं।
इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत कई राजनीतिक हस्तियों
की फोटो वाली पतंगों की अभी से ज्यादा मांग है।
तो वहीं, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाली पतंगें
भी ट्रेंड कर रही हैं। उनके चाहने वाले उन्हें आज तक नहीं भूल पाए हैं।
बच्चों के लिए कार्टून से बने ड्रेगन भी इस बार ट्रेंड में ंहैं।
ड्रेगन बच्चों की रूचि को ध्यान में रखकर बनाए गए थे।
इनकी भी डिमांड काफी ज्यादा है।