Big action of Chief Minister Baghel: क्यों मगरलोड तहसीलदार को हटाया …जानें

Big action of Chief Minister Baghel:
जनधारा 24 न्यूज डेस्क।Big action of Chief Minister Baghel:
धमतरी के सिहावा के विश्राम गृह में सीएम भूपेश बघेल ने अफसरों की समीक्षा बैठक ली।
Big action of Chief Minister Baghel:
इसमें कार्यों में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर
मगरलोड तहसीलदार को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
What is the Big action of Chief Minister Baghel:
. मुख्यमंत्री बघेल ने स्वास्थ्य मंत्रालय में दवा और स्टाफ की उपलब्धता के बारे में
मौजूद अफसरों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग द्वारा सोंढुर में
किए जा रहे मरम्मत कार्य के बारे में पूछा। तो अधिकारी ने कहा कि
मरम्मत के तहत लाइनिंग का काम पूरा कर लिया गया है।
अपराध पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश
जुआ, सट्टा व चाकूबाजी की शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने SDOPको
इन पर तत्काल लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए।
मगरलोड तहसीलदार की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया
और बताया गया कि उक्त तहसीलदार को हटा दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने दुगली में तिखुर प्रसंस्करण कारखाने के बारे में जानकारी ली ।
सीएम ने अफसरों को आदेश दिया कि यहां
कोंडागांव में तिखुर कॉकटेल तैयार किया जाए।
मसालेदार उत्पादों को बनाने पर जोर
उन्होंने कहा कि मसालेदार उत्पादों की काफी मांग है।
मसालेदार उत्पाद बनाने के निर्देश जारी किए।
उन्होंने जिले में गोबर से प्राकृतिक रंगों के उत्पादन की जानकारी ली
और निर्देश दिए कि प्राकृतिक रंग सी मार्ट में ही रहें।
मुख्यमंत्री बघेल ने सभी उपस्थित अधिकारियों को
निर्देश दिए कि नियोजित क्षेत्रों में सड़क, बिजली,
पेयजल और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास पर ध्यान दें।
गृह मंत्री शाह को सीएम ने दिए थे मिलेट प्रोडक्ट
अभी हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरबा के दौरे पर आए थे।
जब वे वापस जा रहे थे,
तो उस वक्त सीएम भूपेश बघेल ने उनको
उपहार स्वरूप मिलेट से बने प्रोडक्ट भेंट किए थे।
अमित शाह ने इसकी प्रशंसा भी की थी।