छत्तीसगढ़ में ठंड को लेकर जारी अलर्ट, इन जिलों में बारिश की संभावना

रायपुर। Alert issued for cold in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं पूरे सरगुजा जिले से लेकर आसपास के कई इलाकों घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में ठंड के बीच एक बार फिर बारिश होने की संभावना है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार, 17 जनवरी के बाद राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हवा की दिशा में भी बदलाव होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने फ़िलहाल तापमान में वृद्धि की संभावना जताई है। प्रदेश के विभिन्न् जिलों की स्थिति पर गौर करें तो न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं हवा की दिशा में परिवर्तन होने की संभावना है। इसके कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमानों में फेरबदल दर्ज किया जा सकता है।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?