तेंदुए के हमले से ग्रामीण आक्रोशित, पकड़ने के लिए पिंजरा,लाठी टंगिया का कर रहे उपयोग

मनेंद्रगढ़।  तेंदुए के हमले को लेकर अब ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं।  विकासखण्ड मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने अरहर के खेत में  तेंदुए को घेर लिया है जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और वन विभाग की टीम लाठी,टंगिया, रस्सी और पिंजरा लेकर तेंदुए को पकड़ने के लिए एकजुट हो गए हैं। वहीं मौके पर वाइल्ड चाइल्ड की टीम  पहुंची है।

यह भी पढ़ें…

घर में घुसे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग के छूटे पसीने, बेहोशी के इंजेक्शन की 6 डोज के बाद पकड़ में आया तेंदुआ…

बता दें कि एमसीबी जिले के भरतपुर में आदम खोर तेंदुए के आतंक से जनकपुर के ग्रामीण दहशत में है।

रविवार को तेंदुए के हमले से तीसरी मौत हो चुकी है।  वहीं ग्रामीण  लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से परेशान है और आज सुबह ग्रामीण आक्रोशित होकर तेंदुए को पकड़ने के लिए नजर बनाए रखे हुए थे, जैसे ही अरहर के खेत में तेंदुए ने एंट्री की तो सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण  लाठी, टांगी, भाला, हसिया लेकर उसे चारो ओर से घेर लिए वहीं ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम भी मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर और रायपुर से विशेष टीम रवाना हो चुकी है और एक पिंजरा ला कर रखा गया है वहीं दूसरा पिंजरा मंगवाया जा रहा है।  ग्रामीणों ने बताया कि डोंगरी से जानवर आया है और इसमें घुसा हुआ है जिसे हम लोगों ने देखा है और चारो ओर से घेर कर रखे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *