Tranquilizing team left for Manendragarh from Raipur : रायपुर से ट्रेंक्युलाइजिंग टीम मनेंद्रगढ़ रवाना, हमलावर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी

Tranquilizing team left for Manendragarh from Raipur :

Tranquilizing team left for Manendragarh from Raipur :

 

जनधारा 24 न्यूज डेस्क। Tranquilizing team left for Manendragarh from Raipur :

रायपुर से ट्रेंक्युलाइजिंग एक्सपटर््स की टीम मनेंद्रगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है।

जिले की सोनहत विधानसभा की विधायक गुलाब कमरो ने वन मंत्री को पत्र लिखकर

इस आक्रामक तेंदुए को पकड़ने की गुजारिश की थी।

विधायक के पत्र मिलते ही वन मंत्री मोहम्मद अकबर एक्शन में आ गए

उन्होंने तत्काल रायपुर से ट्रेंक्युलाइजिंग टीम को मनेंद्रगढ़ रवाना कर दिया है।

 

Tranquilizing team left for Manendragarh from Raipur : 35 दिनों में 3 पर हमला, 2 की मौत एक घायल

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सोनहत विधायक गुलाब कमरो

इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से त्रस्त हैं।

विधायक ने वन मंत्री से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई।

तमाम कोशिशों के बाद भी तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका।

35 दिनों में आदमखोर तेंदुए ने 3 लोगों को मार डाला।

Tranquilizing team left for Manendragarh from Raipur :
Tranquilizing team left for Manendragarh from Raipur :

वन विभाग नहीं मानता आदमखोर

गौरतलब है कि तेंदुए ने 1 मासूम बच्चे को भी मार डाला।

हालांकि वन विभाग के विशेषज्ञ इस तेंदुए को आदमखोर नहीं मानते हैं।

ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि 35 दिन में 5 बार शिकार

करने वाला तेंदुआ आदमखोर कैसे नहीं है ?

भरतपुर विकासखंड में पिछले एक माह से

आदमखोर तेंदुए का आतंक जारी है।

Read More : Madhur Morning Satta Matka Result 16 Jan 2023

यह आदमखोर तेंदुआ अब तक तीन लोगों को मार चुका है

और एक मासूम को घायल कर चुका है।

उसके हमले में कई मवेशी भी मारे गए।

मानव पर चौथा तेंदुए का हमला रविवार शाम को किया।

तेंदुए ने कुंवारी निवासी रंदमान बैगा पर

अचानक हमला कर दिया।

उस पर हमला तब किया जब वो

खेत से अपने घर की ओर आ रहा था।

ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।

फिलहाल वन विभाग के विशेषज्ञ

अब इस तेंदुए को काबू करने के लिए निकल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *