Bilaspur Crime News Today : बिलासपुर में नवविवाहित गर्भवती महिला की दर्दनाक हत्या…

Bilaspur Crime News Today : बिलासपुर में नवविवाहित गर्भवती महिला की दर्दनाक हत्या...
Bilaspur Crime News Today : बिलासपुर में नवविवाहित गर्भवती महिला की दर्दनाक हत्या…
Bilaspur Crime News Today : बिलासपुर: बिलासपुर में एक गर्भवती नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
https://aajkijandhara.com/prime-minister-modi-7/
Bilaspur Crime News Today : घर में एक विवाहिता की खून से लथपथ लाश मिली है। घटना के बाद से पति लापता है।
पुलिस को पति पर हत्या का शक है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंदु चौक का है। जहां नवविवाहिता सत्या
सिंह अपने विकलांग पति पीटर सिंह के साथ रहती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ने 6 महीने पहले ही शादी की थी.
पीटर पास के दाबेली केंद्र को चलाता था। बताया जा रहा है कि पीटर
पिछले सोमवार को नागपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था।
सत्या अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर अकेली थी। आज देर
सुबह तक जब सत्या के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन सत्या के
कमरे में पहुंचे. वहीं बिस्तर पर सत्या की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।
शरीर पर चोट के निशान भी थे।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की
मौजूदगी में शव का पंचनामा कराया। सत्या गर्भ से थी। पुलिस को
शव पर चोट के निशान भी मिले हैं। धरदार द्वारा हत्या किए जाने की
आशंका है। घटना के बाद से पति लापता है, ऐसे में पुलिस को पति
पर हत्या का शक है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।