21 baby parrots were roaming around in a bamboo basket : बांस की टोकरी में लेकर घूम रहा था 21 तोते के बच्चे, कहां बेंचने जा रहा था तस्कर… जानें

21 baby parrots were roaming around in a bamboo basket : बांस की टोकरी में लेकर घूम रहा था 21 तोते के बच्चे, कहां बेंचने जा रहा था तस्कर... जानें
जनधारा 24 न्यूज डेस्क।
सड़क किनारे खड़े अधेड़ को जब वन विभाग के अमले ने रोका तो वो सकपका गया।
उसके पास एक बांस की टोकरी थी।
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 21 तोते के बच्चे बरामद हुए।
इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तरूण मंडल
उम्र 49 साल पश्चिम बंगाल का निवासी बताया।
उसने यह भी बताया कि उसने तोते के इन बच्चों को
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व इलाके से पकड़ा है।
वह इनको बेचने के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहा था।
21 baby parrots were roaming around in a bamboo basket :

वन विभाग को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र में
एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से कुल्हाडीघाट वन क्षेत्र में तोते का एक तस्कर घूम रहा है।
Read More: Madhur Morning Satta Matka Result 19 Jan 2023
विभाग के अफसरों ने जब सूचना की तस्दीक की तो सूचना
सही पाई गई । इसके बाद वन विभाग के अमले ने
उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी ।
कहां भेजे गए तोते के बच्चे…. जानें

मुखबिर की सूचना पर वन संरक्षक अमरसिंह ठाकुर के
मार्गदर्शन में बेसराझार गांव के पास सड़क किनारे व्यक्ति खड़े
एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन कर पूछताछ की गई।
पूछताछ में उस व्यक्ति ने गोलमोल जवाब दिया ।
उसके पास बांस की एक टोकरी थी। जब उसकी जांच की गई
तो उसमें 21 तोते के बच्चे पाए गए।
तोते के बारे में पूछे गए सवाल का उस व्यक्ति ने
कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
इसके बाद वन विभाग ने आरोपी के पास से सभी तोते
के बच्चों को जब्त कर लिया और जंगल सफारी के लिए भेज दिया।
आरोपी तरुण मंडल के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण
अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए
उसे न्यायालय में पेश किया गया।
जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मामले की तहकीकात जारी है। इस घटना के बाद से
ही वन विभाग के अफसरों के भी कान खड़े हो गए हैं।