नेशनल बर्ड वॉचिंग डे पर देखे गए 40 प्रजातियों के 1152 पक्षी
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में टाइगर रिजर्व और पीलीभीत एव वन एवं वन्य जीव प्रभाग , पीलीभीत द्वारा संयुक्त रूप से बराही रेंज के अन्तर्गत स्थित पूर्व चयनित स्थल शारदा सागर डैम पर बर्ड वाचिंक का आयोजन किया गया।
डीडी पीटीआर,वन एव वन्य जीव प्रभाग से डीएफओ संजीव कुमार ने पत्रकारों से ताया कि इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं एवं स्वयं सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शारदा सागर डैम में उपलब्ध पक्षियों की गणना की। बर्ड वाचिंग के दौरान 40 प्रजातियों के 1152 पक्षियों की गणना की गयी।
कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी माला,पूरनपुर , पीलीभीत तथा क्षेत्रीय वनाधिकारी ,बराही , माला , महोफ.हरीपुर एंव दियोरिया , पीलीभीत , बीसलपुर . पूरनपुर तथा , ऑटो रेंज के रेंजर व कर्मचारी ग्राम प्रधान , स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि , वन प्रेमी , स्वामी विवेकानन्द, महाराजपुर , उदय पब्लिक स्कूल,माला कालोनी,गुरुगोविन्द सिंह जूणहा रूदपुर , प्राथमिक विधालय , देवहना, कालेज , नवदिया , सेंट जोसफ , इन्टर कालेज पूरनपुर , वेनहर पब्लिक स्कूल , पीलीभीत , एनएसके सर्वोदय , उच्चतर माध्यमिक विधालय वरखेडा के लगभग 250 छात्र – छात्रायें एंव अध्यापक उपस्थित हुए।
इस अवसर पर पिछले दिनों पूरनपुर क्षेत्र में 57 दिन तक वन विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर टाइगर की मॉनिटरिंग करने के उपलक्ष में एक प्रेमी ठाकुर अतुल सिंह को भी सामाजिक वानिकी द्वारा सम्मानित किया गया।