Who Was Anant Ambani-Radhika Merchant Engagement Ringbearer : बिजनेसमैन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की अंगूठी लेकर आया कौन… जानें

Who Was Anant Ambani-Radhika Merchant Engagement Ringbearer
जनधारा 24 इंटरटेनमेंट डेस्क। Who Was Anant Ambani-Radhika Merchant Engagement Ringbearer:
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की सगाई की
तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
Who Was Anant Ambani-Radhika Merchant Engagement Ringbearer:
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की तस्वीरें और वीडियो जहां सुर्खियां बटोर रहे हैं।
वहीं अब शादी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है।
इसमें अंबानी परिवार के खास सदस्य यानी उनके कुत्ते को
सगाई की अंगूठी के साथ फंक्शन में प्रवेश करते दिखाया गया है।
सगाई का ये क्यूट वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है
वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Who Was Anant Ambani-Radhika Merchant Engagement Ringbearer
ईशा अंबानी विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए इस इनसाइड वीडियो के बारे में बात करती हैं ।
अपने भाई अनंत को स्टेज पर बुलाती हैं। इसके साथ ही वह सगाई की अंगूठी
के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। इस बीच, एक सुरक्षा गार्ड
अंबानी परिवार के पालतू कुत्ते को लेकर सीढ़ियों से उतरता है ,
और अनंत के पास मंच पर पहुंचता है।
View this post on Instagram
अनंत उनकी अंगूठी लेते नजर आ रहे हैं।
रिंग सेरेमनी की खास झलक नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में
डांस करते हुए एक वीडियो में भी नजर आ रही है।
वहीं सगाई होते ही उनका पूरा परिवार और मेहमान सुनहरे दिल के
रथ के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
इस खूबसूरत वीडियो को देखते ही देखते
ढेर सारे लाइक्स मिल गए।
बाॅलीवुड के सितारों में से कौन-कौन था मौजूद
बता दें कि अंबानी परिवार की इस ग्रैंड इंगेजमेंट सेरेमनी में एक बार फिर
बॉलीवुड के बड़े सितारे नजर आए। इनमें दीपिका पादुकोण और
कैटरीना कैफ बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान,
अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, जैसे सितारों ने फीचर की चमक बढ़ा दी है।
वहीं सारा अली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर ने
अपने लुक्स और फैशन से फैन्स का दिल जीत लिया।
हालांकि रोका सेरेमनी की तरह ही इस बड़ी पार्टी में
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर नहीं आए।