Why agents and investors of chit fund companies will protest on 23 : चिटफंड कंपनियों के एजेंट और निवेशक क्यों 23 को करेंगे प्रदर्शन जरूर जानें

Why agents and investors of chit fund companies will protest on 23
जनधारा 24 न्यूज डेस्क। Why agents and investors of chit fund companies will protest on 23 :
रायगढ़ जिले की चिटफंड कंपनियों में फंसे निवेशक और एजेंट 23 जनवरी को सुबह 10 बजे
रायगढ़ के चक्रधर नगर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।
Why agents and investors of chit fund companies will protest on 23
यह जानकारी छत्तीसगढ़ एजेंट एवं राज्य उपभोक्ता सेवाएं अध्यक्ष गगन कुंभकर ने दी।
Why agents and investors of chit fund companies will protest on 23 :
उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मौजूदा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने
कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र संख्या 1934 में चिटफंड कंपनियों में फंसे गरीब मध्यवर्गीय
निवेशकों की जमा राशि वापस करने की घोषणा की थी।
न आज तक सैकड़ों चिटफंड कंपनियों में फंसे निवेशकों के पैसे सरकार ने लौटाए ।
परन्तु काफी तादाद ऐसे लोगों की है जिनके पैसे आज भी फंसे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ एजेंट्स एंड कंज्यूमर सर्विस एसोसिएशन के बैनर तले निवेशकों
और एजेंटों के पैसे वापस करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट रायगढ़ धरना
स्थल पर एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा।
इसके साथ ही साथ एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और
राज्यपाल के नाम रायगढ़ कलेक्टर को दिया जायेगा।
बड़ी कार्रवाई में पकड़ाए तमाम बड़े पदाधिकारी
छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार चिटफंड कंपनियों के डाॅयरेक्टर से लेकर तमाम
पदाधिकारियों को गिरफ्तार करती आ रही है।
ऐसे लोगों की तमाम संपत्तियों को नीलाम कर जनता के
पैसे वापस दिलाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ही एक
मात्र ऐसी सरकार है जो चिटफंड कंपनियों पर इतनी तेजी
से शिकंजा कस रही है। दूसरे राज्यों में आज भी ऐसी
कंपनियों के खिलाफ तमाम मामले न्यायालयों में लंबित पड़े हुए हैं।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो भी वादा किया था,
उसको निभाया। इसके तमाम प्रमाण समय≤ पर देखने को मिले हैं।
चिटफंड कंपनियों के तमाम कार्यकर्ताओं को आए दिन गिरफ्तार किया जा रहा है।
उनके खिलाफ पुलिस एक्शन लगातार जारी है।
ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ सरकार चिटफंड कंपनियों के
तमाम आरोपियों को उनकी असल जगह पहुंचा देगी।