Saurabh Ganguly Biopic : सौरव गांगुली के किरदार में नजर आएगा यह अभिनेता! पूरी हुई फिल्म की स्क्रिप्ट…

Saurabh Ganguly Biopic : सौरव गांगुली के किरदार में नजर आएगा यह अभिनेता! पूरी हुई फिल्म की स्क्रिप्ट... नई दिल्ली। यहां जैसे लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं वैसे ही
Saurabh Ganguly Biopic : सौरव गांगुली के किरदार में नजर आएगा यह अभिनेता! पूरी हुई फिल्म की स्क्रिप्ट…
Saurabh Ganguly Biopic : नई दिल्ली। यहां जैसे लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं वैसे ही
https://aajkijandhara.com/ind-vs-nz-3rd-odi-match-update/
Saurabh Ganguly Biopic : उन्हें भारतीय खिलाड़ियों पर बनी फिल्में भी पसंद आती हैं।
फिर धोनी हों, मो. अजहरुद्दीन, सचिन पर फिल्म क्यों नहीं बन सकती। इतना ही नहीं,
भले ही खिलाड़ियों को लेकर कोई फिल्म न बने और उसमें क्रिकेट हो, फिर भी लोग
उसे खूब पसंद करते हैं। अब आमिर खान की लगान को ही देख लीजिए,
आज भी इस फिल्म को पूरा देश पसंद करता है।
बॉलीवुड एक और खिलाड़ी फिल्म लेकर आया है। जिसका पटकथा
लेखन का काम भी पूरा हो चुका है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के जीवन और खेल पर
आधारित फिल्म बनेगी। दादा की जीवनी पर आधारित फिल्म की
स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.
सौरव गांगुली के रोल के लिए कई ऐक्टर्स से बातचीत चल रही है।
हालांकि दादा की पहली पसंद खुद बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर हैं।
कोलकाता एयरपोर्ट पर बोलते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि मैं
बहुत सारा काम पूरा करने के लिए मुंबई जा रहा हूं. एक बायोपिक
स्क्रिप्ट को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्क्रिप्ट
पर काम लगभग खत्म हो चुका है। दादा ने कहा, ‘मैं अपनी फिल्म
की स्क्रिप्ट खुद लिख रहा हूं। लव प्रोडक्शन हाउस के साथ स्क्रिप्ट पर चर्चा की जाएगी।
कई महीनों तक बायोपिक उस रफ्तार से नहीं बन पाई, जिस रफ्तार से बननी चाहिए थी।
मेरे और प्रोडक्शन हाउस के टाइट शेड्यूल की वजह से काम ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका।
हालांकि इस बार काम में तेजी आएगी।
जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि कौन सा अभिनेता फिल्म में उनकी
भूमिका निभाएगा, तो उन्होंने कहा, “इन सभी चीजों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।
मुझे उम्मीद है कि बैठक के बाद मैं आपको इसके बारे में कुछ बता सकूंगा।
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर दादा ने कहा कि अभी ये सारी चीजें फाइनल नहीं हुई हैं।
फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है। अब इसे लेकर और काम शुरू होगा।