दो दिवसीय बस्तर दौरे पर सीएम बघेल, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगे। क्षेत्र को करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात देंगे। वहीं सीएम बघेल 26 जनवरी को जगदलपुर में राष्ट्रध्वज फहराएंगे।
बता दें कि, सीएम बघेल 25 और 26 जनवरी को अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास रहेंगे. सीएम बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 25 जनवरी को गिरोला में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 133 करोड़ रुपये के 98 विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे.