Is Jaya Kishori going to get married with Bageshwar Maharaj: जया किशोरी की क्या बागेश्वर महाराज के साथ होने वाली है शादी, जानें धीरेंद्र कृष्ण की जुबानी

Is Jaya Kishori going to get married with Bageshwar Maharaj:

Is Jaya Kishori going to get married with Bageshwar Maharaj:

 

जनधारा 24 इंटरटेनमेंट डेस्क। Is Jaya Kishori going to get married with Bageshwar Maharaj:

क्या जया किशोरी की बागेश्वर महाराज के साथ होने वाली है शादी ?

जानें धीरेंद्र कृष्ण की जुबानी।

असल में ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ?

सोशल मीडिया में ऐसी खबरें लगातार वाॅयरल हो रही हैं।

गुगल पर ये सवाल सबसे ज्यादा पूछा गया है कि

क्या जया किशोरी बागेश्वर महाराज से शादी करने जा रही हैं ?

कौन हैं जया किशोरी ? कितनी संपत्ति की मालकिन है ?

जया किशोरी की शादी को लेकर कौन-कौन सी शर्तें हैं ?

सब कुछ आपको बताएंगे बस आप बने रहिए जनधारा 24 के साथ-

Is Jaya Kishori going to get married with Bageshwar Maharaj:

असल में सोशल मीडिया पर आजकल ये सवाल खूब पूछा जा रहा है।

तो वहीं बागेश्वर महाराज से भी लगातार लोग यही सवाल दाग रहे हैं।

इस सवाल का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्‍त्री ने एक अफवाह बताया

और इसे सिरे से खारिज कर दिया है। असल में इंटरनेट पर धीरेंद्र शास्‍त्री

और जया किशोरी के विवाह की फर्जी खबरें खूब चल रही हैं।

 

क्या है मामले की असलियत धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने बताई

मोटीवेशनल स्पीकर और कथावाचिका जया किशोरी से शादी की अफवाह को लेकर

धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने कहा कि – यह एक झूठ है, ये बिल्कुल मिथ्या और

गलत बात है, हमारा ऐसा कोई भाव नहीं है।

दिव्‍य दरबार को लेकर बागेश्‍वर महाराज चर्चा में

हम आपको बता दें कि बागेश्‍वर महाराज अपने दिव्‍य दरबार को लेकर खबरों और चर्चा में हैं।

इसी के चलते कई लोग उनकी आलोचना तक कर चुके हैं।

तो कहीं लोग उनकी जमकर तारीफें भी कर रहे हैं।

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बागेश्‍वर महाराज के

लिए यहां तक कह दिया कि ऐसा काम तो जादूगर करता है।

बागेश्‍वर महाराज और जया किशोरी की शादी

बागेश्‍वर महाराज अनुयाइयों की संख्या हजारों में नहीं लाखों में है।

तो वहीं अब धीरेंद्र शास्‍त्री का शादी जया किशोरी के साथ की

खबर ने पूरे देश में बड़ा बवाल मचा दिया है।

हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि

क्या दोनों की शाती होने वाली है ?

What does Bageshwar Maharaj sa

बागेश्‍वर महाराज ने जया किशोरी से शादी की बात पर साफ-साफ कहा कि

इस अफवाह से हम बहुत गुस्साए हुए हैं।

इस बात को लेकर उन्होंने एक लिखित बयान भी जारी किया है,

जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे इस अफवाह पर वह एक्शन लेंगे।

उन्होंने कहा कि जब नाम होता है,

तो बदनामी भी तो पीछे जुड़ ही जाती है।

 

Know who is Jaya Kishori

जया किशोरी दुनिया की एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचिका हैं।

वैसे तो हर बार अपनी स्‍पीच को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली

जया किशोरी इस बार अपने विवाह को

लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

कथावाचक और मोटिवेशनल स्‍पीकर जया किशोरी

जया किशोरी एक फेमस कथावाचक और मोटिवेशनल स्‍पीकर हैं।

जया किशोरी की सादगी से लोग काफी प्रेरित हैं।

वहीं, लोग उनकी शादी को लेकर उनसे सवाल करते रहते हैं ।

इसके चर्चे सोशल मीडिया पर भी होते रहते हैं।

वहीं, शादी-विवाह को लेकर जया किशोरी एक अलग राय है,

जो उन्होंने एक इंटरव्यू को दौरान बताई।

Jaya Kishori put this condition for marriage

Is Jaya Kishori going to get married with Bageshwar Maharaj:
Is Jaya Kishori going to get married with Bageshwar Maharaj:

जया किशोरी ने कुछ अरसे पहले हीएक इंटरव्‍यू में खुद की शादी को लेकर कई खास बाते बताई।

उन्होंने शादी को लेकर कुछेक शर्तें रखी और कहा कि जो इन शर्तों को पूरा कर पाएगा,

वह उसी को लाइफ पार्टनर बनाने और शादी करने के बारे में वे सोच सकती हैं।

कथावाचिका जया किशोरी की शर्त है कि

उनकी कहीं भी शादी हो, लेकिन उनके माता-पिता भी वहीं रहेंगेे,

क्योंकि वो उनके बिना नहीं रह सकती हैं।

 

where was jaya kishori born

राजस्‍थान के सुजानगढ़ में जुलाई 1995 में कथावाचक जया किशोरी का जन्म हुआ था।

उनका घर का नाम जया शर्मा है।

तो वहीं, उन्हें किशोरी जी के नाम से भी पुकारा जाता है।

जया किशोरी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और

उनकी एक बहन है, जिसका नाम चेतना शर्मा है।

 

how rich is jaya kishori

एक जानकारी के अनुसार, मोटिवेशनल स्‍पीकर और कथावाचक जया किशोरी

करोड़ों की मालकिन हैं।

जया किशोरी देश से लेकर विदेशों में कथा वाचन करना

और मोटिवेशनल स्‍पीच देती हैं।

उनके पास लगभग 5 करोड़ रुपये की

संपत्ति बताई जा रही है।

How much fan following of Jaya Kishori

हम आपको ये भी बता दें कि जया किशोरी के सोशल मीडिया पर

एक बड़ी फैन फॉलोइंग हैं।

इसी के बूते उनके फेसबुक पर 8 मिलियन से

कई ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

तो वहीं ट्विटर पर 50 लाख से अधिक लोग

उन्हें फॉलो करते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *