Kuno National Park : कूनो में मादा चीता की तबीयत बिगड़ी, भोपाल से विशेषज्ञ रवाना

Kuno National Park : कूनो में मादा चीता की तबीयत बिगड़ी, भोपाल से विशेषज्ञ रवाना
Kuno National Park : कूनो में मादा चीता की तबीयत बिगड़ी, भोपाल से विशेषज्ञ रवाना
Kuno National Park : श्योपुर : कूनो नेशनल पार्क में मादा चीतों की तबीयत बिगड़ गई है।
https://aajkijandhara.com/republic-day-in-cg/
Kuno National Park : उसके बाद श्योपुर जिले के एक नेचर रिजर्व में रेस्क्यू मेडिकल टीम तैनात की गई।
सूत्रों के मुताबिक मादा चीता की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए यह कदम
उठाया गया है. सूत्रों के हवाले से इसने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में
पाया गया कि मादा चीता में निर्जलीकरण और गुर्दे की बीमारी के
शुरुआती लक्षण दिखाई दिए।
बताया जाता है कि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के पशु चिकित्सक अतुल
गुप्ता को भोपाल से कूनो राष्ट्रीय उद्यान भेजा गया है. इस मामले पर
बात करते हुए स्टेट वाइल्डलाइफ वार्डन जेएस चौहान ने मीडिया को
बताया कि चीता अब ठीक है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि
R’4r2i मिलने के बाद चीता की हालत अब अच्छी है।
पिछले साल 17 सितंबर को इस मादा चीता को 7 अन्य चीतों के साथ
कुनो नेशनल पार्क में एयरलिफ्ट किया गया था। एक मादा चीता धीरे-धीरे
भारत में अपने घर में घुलमिल रही है। यह मादा चीता व अन्य
चीते मध्य प्रदेश वन विभाग की निगरानी में हैं.