Shah Rukh Khan Pathaan Movie Review : बेदम कहानी में दमदार वापसी ने डाल दी जान … तो लोग बोले वह सलमान

Shah Rukh Khan Pathaan Movie Review :
जनधारा 24 इंटरटेनमेंट डेस्क। Shah Rukh Khan Pathaan Movie Review :
पठान की बेदम कहानी में जब दमदार वापसी
कर सलमान ने डाल दी जान , तो लोग वाह सलमान …. !
हम आपको बतादें कि शाहरुख खान
इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस
पर एक दमदार वापसी करने में कामयाब रहे।
शाहरुख खान की एक्टिंग
के साथ-साथ सलमान का कैमियो भी काफी धमाकेदार है।
बॉलीवुड के जाने-माने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
फिल्म ‘पठान‘ के एक साथ एक बार फिर से बॉलीवुड में दमदार वापसी कर रहे हैं।
इस फिल्म इस फिल्म शाहरुख खान के साथ-साथ
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान की ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई है।
इस फिलम अगर आप भी इस फिल्म को देखने के प्लान बना रहे है,
तो आपके लिए हम आपके लिए ‘पठान’ का रिव्यू लेकर आए है।
Shah Rukh Khan Pathaan Movie Review : कैसी है फिल्म
शाहरुख खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई थी।
इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ।
लेकिन फिर भी फिल्मने एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई की।
तो चलिए आपको बताते है फिल्म की कहानी कैसी है।
इस फिल्म की कहानी में आपको देश भक्ति देखने को मिलेगी।
शाहरुख खान एक सोलजर के रोल में नजर आ रहे है।
जिसका मुकाबला एक आतंकवादी से है,
जिसके किरदार में जॉन अब्राहम नजर आ रहे है।
इस फिल्म में शाहरुख खान अपने देश को एक जानलेवा वायरस से
बचाते हुए नजर आ रहे हैं। इस मिशन में शाहरुख खान का साथ
दीपिका पादुकोण देती हुई दिखाई दीं।
दीपिका का किरदार काफी मिस्टीरियस है।
सलमान खान इस फिल्म में कैमियो करते दिखाई दिए।
सलमान खान की एंट्री तब होती है,
जब शाहरुख खान मुश्किल में होते हैं।
क्या नया देखने को मिलेगा
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में आपको कुछ ऐसे एक्शन सीन्स देखने को
मिलने वाले हैं, जिसे देख के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
ऐसे एक्शन सीन्स पहले बॉलीवुड की फिल्मों में बहुत कम
देखने को मिले है। इस स्पाई थ्रिलर में कई ऐसे ट्विस्ट है,
जिसे देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएंगे।
फिल्म में कमी क्या है ?
इस फिल्म की स्टोरी लाइन इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है।
जिसके चलते ये फिल्म कही-कही कमजोर साबित होती है।
फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स जहां वीएफएक्स का
इस्तेमाल किया गाया और भी अच्छे हो सकते थे।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
‘पठान’ फिल्म एक दारोमदार एक्शन फिल्म है।
ये इंडिया की बेस्ट एक्शन फिल्म में से एक है।
शाहरुख खान अपनी एक्टिंग से एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में
कामयाब रहे। हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए
बॉलीवुडलाइफ इस फिल्म को 3.5 रेटिंग देता है।