जनमंच : आज शाम निलोत्पल् मृणाल की किताब “डार्क हॉर्स” का किया जाएगा मंचन

रायपुर। लेखक निलोत्पल् मृणाल की सिविल सर्विस में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं की संघर्ष की कहानी पर लिखी गयी प्रसिद्ध किताब ‘डार्क हॉर्स’ का आज शाम 6:30 बजे मंचन किया जाएगा, इसका आयोजन जनमंच द्वारा सड्डू में आयोजित किया जाएगा, जिसे हीरा मनिकपुरी के निर्देशन में तैयार किया गया हैं.

‘डार्क हॉर्स’

 

ये नाटक उन युवाओ की कहानी कहती है जो अपने सपनो को साकार करने के लिए देश के हर हिस्से से निकल कर दिल्ली के मुखर्जी नगर में आतें हैं और यहाँ रह कर आई एस , या आई पी एस, जैसी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और इसके लिए उन्हें कोचिंग का सहयोग लेना पड़ता है. ये कोचिंग सेंटर अपने आप में एक वृहत बाज़ार का रूप ले चूका है यहाँ लुभावने सपनो के साथ इन युवाओ को अपने माया जाल में फांस कर लुटा जाता है.

एक छोटे से शहर या गाँव का युवा अपने पिता के द्वारा दिए पैसे से अपने सपने सच करने के इरादे से यहाँ आता ज़रूर है पर वो इस कोचिंग के माया जाल में फंस कर लुट जाता है और जब समझ पाता है इन चीजों को तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. इस विषय में सफल और असफल होने के बीच में युवा जो जीवन जीता है उसके संघर्षो का आदर्शो का , और सफल होने की जिद की कहानी है ये नाटक डार्क हॉर्स.

 

 

मंच पर –  विवेक निर्मल, अभिजीत मिश्रा, अंशु प्रजापति, शिवा कुंभार, प्रकाश भारती, जधिष्ठिर सुनानी, यश मथरानी, प्रियांशु शर्मा, रवि शंकर, अंजू कुजुर्, बृजेश राव इंगले,

 

साउंड ट्रैक –  हर्ष राज जावाल,

 

मंच सहयोगी – उत्कर्ष श्रीवास्तव, त्रिलोचन सोना, एवं रंग श्रृंखला के सभी साथी.

 

ये भी पढ़ें…Effect Of Boycott : बॉयकॉट का असर होता है, ऐसा नहीं होना चाहिए.’ अनुराग ठाकुर ने पठान को लेकर दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *