Youth Festival : युवा उत्सव में बिलासपुर के युवाओं ने पेश की पंडवानी…लोगों ने लिया भरपूर आनंद

Youth Festival : युवा उत्सव में बिलासपुर के युवाओं ने पेश की पंडवानी...लोगों ने लिया भरपूर आनंद

Youth Festival : युवा उत्सव में बिलासपुर के युवाओं ने पेश की पंडवानी...लोगों ने लिया भरपूर आनंद

Youth Festival : युवा उत्सव में बिलासपुर के युवाओं ने पेश की पंडवानी…लोगों ने लिया भरपूर आनंद

Youth Festival : रायपुर : राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे युवा महोत्सव में

https://aajkijandhara.com/transfer-of-ias-ips-officers/

Youth Festival : आज लोगों ने बिलासपुर जिले के युवाओं द्वारा प्रस्तुत पंडवानी का

लुत्फ उठाया. पंडवानी में महाभारत की कथा को छत्तीसगढ़ी

भाषा में जोरदार ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

पांडवनी नाम का मतलब पांडवों की कहानी या महाभारत की कहानी है।

CRPF jawans rescued stray deer lambs : लावारिश मिले हिरण के मेमनों को सीआरपीएफ के जवानों सुरक्षित बचाया, इंद्रावती टाइगर रिजर्व प्रबंधन को सौंपे बच्चे

पंडवानी अनिवार्य रूप से एक एकल खेल है। इसमें कलाकार अपने

भावों और जोरदार प्रस्तुति से महाभारत की कहानी को जीवंत करते हैं।

अर्जुन महाभारत के नायक हैं और भीम पांडवों के नायक हैं।

पंडवानी छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में गाई जाती है। महाभारत

प्रस्तुत करने की पांडवनी शैली बहुत लोकप्रिय है।

पंडवानी की प्रस्तुति को देश-विदेश में सराहा गया। सुश्री तीजन बाई

का नाम पंडवानी गायन के प्रसिद्ध कलाकारों में प्रसिद्ध है।

उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी।

उन्हें पद्म और पद्मभूषण से भी नवाजा गया था। हाल ही में

प्रसिद्ध पंडवानी गायिका कलाकार सुश्री उषा बारला को

पद्म से सम्मानित करने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *