जनमंच में किया गया फेमस किताब ‘डार्क हॉर्स’ का मंचन, कलाकारों ने दी जीवंत प्रस्तुति, देखें वीडियो

रायपुर। राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित जनमंच में शनिवार की शाम ‘डार्क हॉर्स’ नाटक का मंचन किया गया. लेखक निलोत्पल् मृणाल की लोकप्रिय और बेस्ट सेलिंग किताब “डार्क हॉर्स” पर आधारित इस नाटक का निर्देशन हीरा मनिकपुरी ने किया। इस दौरान कलाकारों ने ‘डार्क हॉर्स’ के किरदारों की भूमिका को बखूभी निभाते हुए जीवंत प्रस्तुति दी

 

 

 

 

‘डार्क हॉर्स’ की कहानी

 

 

‘डार्क हॉर्स’ नाटक में दिखाया गया की किस तरह से युवा अपने सपनो को साकार करने के लिए देश के हर हिस्से से निकल कर दिल्ली के मुखर्जी नगर में आतें हैं और यहाँ रह कर आईएस या आई पी एस, जैसी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और इसके लिए उन्हें कोचिंग का सहयोग लेना पड़ता है, जिसके जाल में ये छात्र फंस जाते हैं.

 

 

इस नाटक में  दिखाया गया कि कैसे एक छोटे से शहर या गाँव का युवा अपने पिता के दिए पैसे से अपने सपने सच करने के इरादे से दिल्ली के मुखर्जी नगर आता ज़रूर है पर वो यहाँ कोचिंग के माया जाल में फंस कर लुट जाता है और जबतक इन चीजों को समझ पाता है, तबतक बहुत देर हो चुकी होती है.

 

‘डार्क हॉर्स’ नाटक में सफल और असफल होने के बीच में युवा जो जीवन जीता है, उसके संघर्षो की आदर्शो की और सफल होने की जिद की कहानी को कलाकारों ने बेहद ही बढ़िया अंदाज में अपनी अदाकारी से आज जनमंच पर जीवित कर दिया.

 

‘डार्क हॉर्स’ नाटक के मंचन में इन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी –

 

 

मंच पर –

विवेक निर्मल, अभिजीत मिश्रा, अंशु प्रजापति, शिवा कुंभार, प्रकाश भारती, जधिष्ठिर सुनानी, यश मथरानी, प्रियांशु शर्मा, रवि शंकर, अंजू कुजुर्, बृजेश राव इंगले,

 

मंच परे –

 

साउंड ट्रैक – हर्ष राज जावाल,

 

मंच सहयोगी – उत्कर्ष श्रीवास्तव, त्रिलोचन सोना, एवं रंग श्रृंखला के सभी साथी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *