तहजीब के शहर में पत्नी ने काटी पति की जीभ, जानिए क्या हैं पूरा मामला…

उत्तर प्रदेश। प्रदेश की राजधानी लखनऊ यानि तहजीब के शहर से एक हैरान करने वाला मामला आमने आया हैं, जहां एक दंपति के बीच हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी ने अपने पति कि जीब ही काट डाली.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के ठाकुरगंज के राधाग्राम एरिया में पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने गुस्से में दांतों से ने अपनी पति की जीभ काट दी. जिसके बाद पति की जबान कटकर जमीन पर गिर गई.
इसके बाद पति की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए. युवक के मूंह से खून निकलने लगा तो लोगों ने शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.