ICC Under 19 Women’s T20 World Cup Final : आज भारत और इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी भिंडत, भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका

जनधारा स्पोर्ट्स डेस्क। आज यानि रविवार 29 जनवरी का दिन पूरे भारत के लिए काफी खास होने वाला हैं, क्योंकि आज भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में इतिहास रचने और अपने देश को पहला वर्ल्ड कप (ICC Under 19 Women’s T20 World Cup Final ) जिताने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.
दरअसल साउथ अफ्रीका की मेजबानी में आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. यह इस वर्ल्ड कप का पहला ही सीजन है और इंडिया इसके फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. यह खिताबी मुकाबला रविवार (29 जनवरी) को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे से खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर काफी शानदार रहा. भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए 6 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल की वही सिर्फ 1 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
ICC Under 19 Women’s T20 World Cup में भारतीय टीम का सफर –
1. साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात
2. यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत
3. स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया
4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
5. श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत
6. न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा फाइनल का टिकट हासिल किया.
इसी मैदान पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था, जिसमें 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. मगर फाइनल में इंग्लैंड से टक्कर लेना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा. बता दें कि इंग्लैंड टीम इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं हारी है. उसने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, रवांडा, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को हराया है. जबकि भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक सेमीफाइनल समेत 6 मैच खेले, जिसमें 5 में उसे जीत मिली है. एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी.
अब भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम इतिहास रचने से बस 1 कदम दूर हैं, अगर कल भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया तो भारत और भारत की बेटियों का नाम पहली बार हुए अंडर 19 महिला क्रिकेट विश्वकप जीतने के लिए इतिहास के पन्नो में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा.
ये भी पढ़ें…Indian Cricket Team : अगले टी20 मैच में ओपनर समेत ये दिग्गज खिलाड़ी होंगे इंडिया टीम से बाहर…