8 coaches of a goods train going to Visakhapatnam derailed: छत्तीसगढ़ आने वाली तमाम एक्सप्रेस – पैसेंजर गाड़ियां रद्द

 

जनधारा 24 न्यूज डेस्क। 8 coaches of a goods train going to Visakhapatnam derailed:

कहां मालगाड़ी के डिब्बे हुए डिरेल्ड ?

कितने डिब्बे पटरी से उतरे ?

किस जगह से कहां जा रही थी मालगाड़ी ?

सब कुछ आपको बताएंगे,

बस आप बने रहिए जनधारा 24 के साथ-

8 coaches of a goods train going to Visakhapatnam derailed:

दंतेवाड़ा के किरंदुल से विशाखापत्तनम जा रही एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे

पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं है। यह मालगाड़ी आंध्र प्रदेश के

शिवलिंगपुरम यार्ड में सुबह पटरी से उतर गई।

इस अवसर पर विशाखापत्तनम और कोरापुट से दुर्घटना

बचाव गाड़ियों को रवाना किया गया।

हम आपको बता दें कि शिवलिंगपुरम अरकू रेलवे

सेक्शन के अंतर्गत आता है।

कब तक रेल लाइन में हो सकेगा सुधार

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां सुधार कार्य चल रहा है।

विशाखापत्तनम से आने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

किरंदुल से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।

अनुमान है कि 36 घंटे में फिर से रेल लाइन पर

यातायात शुरू हो जाएगा।

सिंगल रेल लाइन होने के कारण हो रही समस्या

हम आपको बता दें कि उपरोक्त रेल लाइन सिंगल है।

इसके कारण बार-बार यहां मालगाड़ियों के पलटने या फिर

डिरेल्ड होने के कारण यहां रेल यातायात धराशाई हो जाता है।

Read More : IAS Alex Paul Menon’s statement in NIA court : IAS  एलेक्स पॉल मेनन का एनआईए कोर्ट में बयान, अपहरणकर्ता नक्सलियों को नहीं पहचान सकता श्रीमान

तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोई यात्री गाड़ी न तो आ सकती है।

और न हीं इधर से विशाखापत्तनम जा सकती है।

रेल मार्ग का दोहरी करण जरूरी

यह इलाका नक्सलवाद प्रभावित इलाका है।

यहां आए दिन नक्सली उत्पात होते ही रहते है।

इसके अलावा यहां पर एक ही रेल लाइन बिछाई गई है।

उसी से होकर पैसेंजर और मालगाड़ियां गुजरती हैं।

ऐसे में अगर कोई भी हादसा होता है तो फिर

रेल यातायात को बहाल रखने का विकल्प ही नहीं होता।

इस लिए सरकार को चाहिए कि इस लाइन का

दोहरी करण का कार्य तत्काल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *