Chat GPT के पास हैं हर सवाल का जवाब, इसे इस्तेमाल करने के बाद आप Google को भूल जाएंगे
टेक डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित चैट बोट Chat GPT (चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर) हाल के दिनों लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं, ये बोट उससे पूछे गए सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है. कई विशेषज्ञों ने इसके बारे में भविष्वाणी भी की हैं कि आने वाले भविष्य में चैट जीपीटी गूगल तक को टक्कर दे सकता है, यहां तक की चैट जीपीटी गूगल की को खत्म कर सकता है.
डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में लगातार नए आविष्कर और बदलाव दुनिया को तेज़ी से बदल रहे हैं, अभी AI तकनीक अपने शुरूआती चरण में ही हैं लेकिन फिर भी कई क्षेत्रों में ये अभी से काफी कारगर साबित हो रहा हैं, समय के साथ इनके विकास से भविष्य के लिए नए दरवाजों के खुलने की उम्मीद की जा रही हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित Chat GPT ओपन एआई द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है. इस बोट से आप जो चाहे उस विषय पर आर्टिकल या आवेदन भी लिखवा सकते हैं, यह चैट बॉट गूगल की तरह आपके सवालों के उत्तर के लिए कई सारी लिंक्स नहीं देता है. बल्कि यह सिर्फ पूछे गए सवाल का जवाब पेश करता हैं.
जानिए क्या है Chat GPT
Chat GPT (चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर) ओपन एआई द्वारा विकसित नैचुरल लैंग्गुएज प्रोसेसिंग मॉडल है, इसकी आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है. इसका निर्माण प्रश्न उत्तर, भाषा अनुवाद और पैराग्राफ निर्माण आदि के लिए किया गया था, सैम अल्टमैन और एलन मस्क ने चैट जीपीटी की शुरुआत 2015 में की थी. शुरूआती सालों में ही एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था.
माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें 1 बिलियन डॉलर इनवेस्ट किया है जिसके बाद 30 नवम्बर 2022 को एक प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लांच किया गया. ऐसे में कंपनी अपने सर्च इंजन बिंग में इस एआई का उपयोग करने को लेकर विचार कर रही है, अभी फिलहाल Chat GPT अंग्रेजी भाषा में काफी प्रयोग में लाया जाने लगा है. लेकिन आने वाले समय में यह हिन्दी और अन्य भाषाओं पर भी काम करेगा. चैट जीपीटी के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही हैं और अब करीब 2 मिलियन तक पहुँच गई है. इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही इसे लेकर जिन्हे जानकारी नहीं हैं वो इसके बारे में सर्च कर रहे हैं.