शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर। जांजगीर के चांपा पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में भेजा हैं
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी राजीव राठौर ने पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है.
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राजीव राठौर के खिलाफ IPC की धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.
जिसके बाद प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने बाजार चौक सारागांव के रहने वाले आरोपी राजीव राठौर को उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया
जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.