International Book writing Ward : लेखन के लिए भिलाई की गरिमा को मिला गोल्डन बुक अवार्ड

International Book writing Ward : लेखन के लिए भिलाई की गरिमा को मिला गोल्डन बुक अवार्ड

International Book writing Ward : लेखन के लिए भिलाई की गरिमा को मिला गोल्डन बुक अवार्ड

International Book writing Ward : लेखन के लिए भिलाई की गरिमा को मिला गोल्डन बुक अवार्ड

International Book writing Ward : भिलाई नगर : इस अंतरराष्ट्रीय पुस्तक लेखन पुरस्कार के लिए दुनिया भर से

https://aajkijandhara.com/positive-effect-of-mobile/

International Book writing Ward : 20 लाख से अधिक लोगों ने प्रविष्टियां भेजीं, जिनमें से केवल 150 को

सम्मान के लिए चुना गया। जिसमें भिलाई के युवा साहित्यकार गारिम प्रधान

का नाम भी शामिल है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी किताब द गर्ल हू हैड टू बी

स्ट्रॉन्ग के लिए मिला है। इस पुस्तक ने रोलरकोस्टर फिक्शन की श्रेणी में एक

Border-Gavaskar Trophy 2023 : नागपुर पिच को लेकर शुरू किचकिच, जानिए क्यों कंगारुओं की नींद उड़ी

अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता। उनकी यह किताब जीवन में

असफलता के बाद आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

International Book writing Ward

ज्ञात हो कि भिलाई की गरिमा को इससे पहले हॉबीस्कोप इंडिया ने

2022 में भारत के 200 सबसे प्रेरक लोगों में शामिल किया था।

उनके उपन्यास को उकियोटो प्रकाशन द्वारा 2022 की शीर्ष 30 पुस्तकों में

सूचीबद्ध किया गया था। गरिमा ने वीमेन एक्सीलेंस अचीवमेंट अवार्ड 2020

और सेक्सी ब्रिलियंट अवार्ड 2020 भी जीता है। लेखक गरिमा प्रधान ने

अब तक 2 किताबें लिखी हैं, जिनमें से पहली ब्रोकन इज

द न्यू ब्यूटीफुल है, जो 2017 में प्रकाशित हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *