Railway officials nabbed 30 illegal ticket touts : रेलवे अधिकारियों ने 30 अवैध टिकट दलालों को दबोचा, आईआरसीटी में सेंधमारी कर चला रहे थे कारोबार

Railway officials nabbed 30 illegal ticket touts :
जनधारा 24 न्यूज डेस्क। Railway officials nabbed 30 illegal ticket touts :
शादी-ब्याह का सीजन सामने हैं।
स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी कुछ दिनों बाद शुरू हो जाएगा।
ऐसे में दूरगामी यात्री गाड़ियों में टिकटों की मारामारी चल रही है।
तो वहीं कुछ लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट में सेंधमारी कर
अवैध तौर पर टिकटों का काला कारोबार कर रहे हैं।
महज कुछ पैसों की लालच में गलत तरीके से लोगों के
कन्फर्म टिकट बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रेलवे अफसरों
की एक टीम ने तीन रेल मंडलों में सघन जांच अभियान चलाकर
30 अवैध टिकट दलालों को दबोचा है उनके खिलाफ
विधिसम्मत धाराओं में कार्यवाही भी की गई है।
यह जानकारी रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने दी।
Railway officials nabbed 30 illegal ticket touts : ऐसे रेलवे को लगा रहे थे चूना
तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट विक्रेताओं के खिलाफ सघन
अभियान चलाकर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सहित महानिरीक्षक के
निर्देश पर 6 व 7 फरवरी 2023 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में उचित
कानूनी कार्रवाई की गई। एक अलग व्यक्तिगत पहचान संख्या के साथ
टिकटों के अवैध प्रस्ताव के माध्यम से आईआरसीटीसी से अवैध तौर पर
टिकटों का निर्माण और उसका दुरुपयोग किया जा रहा था।
तत्काल पोर्टल पर टिकट बनवाकर वह प्रीमियम व अन्य आरक्षण
टिकट बेचकर अन्य लाभ प्राप्त कर रहे थे।
रेलवे अधिनियम के तहत है अपराध
जो रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अपराध है।
इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के
विभिन्न शहरों में एक साथ छापेमारी की गई। इस अभियान में
30 मामले दर्ज किए गए और 30 अवैध टिकट दलालों को
गिरफ्तार किया गया।
आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही
रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों की अगर मानें तो ये कार्यवाही
आगे भी जारी रहेगी। इसमें किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं है।
ऐसे मामलों में जो भी दोषी पाया जाएगा,
उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।