Came to become a doctor and reached Central Jail : बनने आए थे डाॅक्टर और पहुंचे सेंट्रल जेल…. जानिए पूरा खेल

Came to become a doctor and reached Central Jail
जनधारा 24 न्यूज डेस्क । Came to become a doctor and reached Central Jail:
सूरजपुर के एक युवक पर रायपुर की एक युवती ने अनाचार करने का आरोप लगाया है।
गंज थाने की पुलिस ने आरोपी युवक मुरारी कुमार साहू को अरेस्ट कर लिया है।
बताया जा रहा है कि ये युवक सूरजपुर से रायपुर पंडित जवाहर लाल नेहरू
मेमोरियल मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था।
सूरजपुर से इस युवक के माता-पिता ने इसको डाॅक्टर बनने के
लिए रायपुर भेजा था। और अपने कर्मों के चलते ये
सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
Came to become a doctor and reached Central Jail : आखिर क्या है पूरा मामला
सूरजपुर निवासी एक युवती जो गंज थाना क्षेत्र में रहती है।
उसने ये शिकायत दर्ज कराई थी।
युवती की तहरीर के मुताबिक आरोपी मुरारी कुमार साहू को
वह वर्षों से जानती पहचानती थी। आरोपी ने उसको शादी का झांसा
देकर गंज थाना इलाके में स्थित होटल में ले जाकर उसके साथ
अनाचार किया। यह क्रम काफी दिनों से चलता आ रहा था।
इसके बाद युवती का आरोप है कि जब उसने शादी करने के लिए
दबाव बनाया तो आरोपी साफ-साफ मुकर गया।
युवती ने थाने में दी तहरीर
इसके बाद युवती को अपने साथ हुए इस धोखे का पता चला।
उसने तत्काल गंज थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई।
गंज थाने ने अपराध क्रमांक 64 23 भादंवि की धारा 376 -2 एन और
506 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।
इसके बाद तत्काल पुलिस की एक टीम ने छापा मारकर
हाॅस्टल से आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी मुरारी कुमार साहू पिता हरिनारायण साहू उम्र 30 वर्ष,
निवासी ग्राम सोनपुर, थाना सूरजपुर और जिला सूरजपुर बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी का बयान भी दर्ज कर लिया है।
उसको सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।
जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मामले की तहकीकात जारी है।